अप्रैल में खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

ND

हिमालय की पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अप्रैल को खुलेंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि बद्रीनाथ के कपाट 29 अप्रैल को सुबह चार बजे खोले जाएंगे। जिसके बाद पूजा-अर्चना होगी, फिर सभी श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर सकेंगे।

चमोली जिले में 3,133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त हर वर्ष वसंत पंचमी को तय किया जाता है। राजपुरोहित द्वारा महाराजा मनुजेंद्र शाह व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुहूर्त निकाला गया।

गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधाम यात्रा सर्दी की वजह से छह माह तक बंद रहती है। हर वर्ष अप्रैल-मई में प्रारंभ होने वाली यह यात्रा छह माह तक चलती है। अन्य तीन धाम केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के पट खुलने का समय बाद में तय किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें