कार्तिक पूर्णिमा : पुष्कर मेला संपन्न

ND

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और भगवान ब्रह्मा समेत अन्य देवी-देवताओं के दर्शन कर दान-पुण्य किया।

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ ही पुष्कर का सालाना मेला भी संपन्न हो गया। इस मौके पर पुष्कर सरोवर में तड़के से ही श्रद्धालुओं का डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था।

दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने गउघाट समेत अन्य घाटों पर डुबकी लगाई और ब्रह्मा जी मन्दिर के दर्शन किए। राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित पुष्कर मेला भी संपन्न हो गया। पशुपालन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पुष्कर मेले में लाखों रुपए के पशुओं की बिक्री हुई।

पर्यटन विभाग की ओर से देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं का समापन भी हो गया। इधर, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जयपुर के गलताजी समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया और मन्दिरों में दर्शन किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें