हजारों देशी-विदेशी अतिथियों की हर्षध्वनि के बीच 'गुंजायमान' (वाइब्रेंट) नवरात्र महोत्सव का उद्घाटन करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गुजराती केवल रोकड़ा (पैसे) ही नहीं गिनते रहते बल्कि हम धूमधाम से उत्सव मनाना भी जानते हैं।'
अहमदाबाद शहर के विशाल विश्वविद्यालय मैदान में नौ दिन चलने वाले वाइब्रेंट नवरात्र महोत्सव के उद्घाटन समारोह में देश भर से आए करीब 700 से अधिक कलाकारों ने शनिवार की रात 40 हजार से अधिक दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर 35 देशों के राजनयिक, अधिकारी तथा विदेशी पर्यटक भी उपस्थित थे।
इस तरह का डांडिया-रास नृत्य महोत्सव दुनिया में अनूठा माना जाता है। मोदी समारोह में लोकप्रिय नायक नेता की तरह सज धजकर जनता के बीच आए। जहाँ दर्शक रंग-बिरंगी पोशाक पहने थे। वहीं मुख्यमंत्री भी रंगीन बॉर्डर वाली सिल्क की धोती-कुर्ते के साथ पटोला दुपट्टा पहने हुए थे। पटोला उत्तरी गुजरात की पारंपरिक वेशभूषा है।
सोलह द्वारों से बने इस विशाल मैदान के भव्य एवं विराट मंच पर पूरे देश से एकत्रित हुए 700 कलाकारों ने अपनी कला का ऐसा नमूना पेश किया कि दर्शक उन्हें दम साधे देखते रहे। उनकी उपस्थिति का अंदाजा केवल तालियों की गड़गड़ाहट से होता था।