पारसी समाज का खोरदाद साल 24 को

फिल्म का नाम ‘ब्लू’ इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी कहानी समुद्र के इर्दगिर्द घूमती है। साथ ही इस फिल्म में अक्षय कुमार की कंपनी का नाम ‘ब्लू शिपिंग एंड फिशरीज़’ है।

फिल्म के निर्देशक एंथोनी डिसूजा ने इसलिए अक्षय की गर्दन पर ‘ब्लू’ लिखा टैटू बनवाया है। अक्षय की पीठ ‘अराव’ लिखा टैटू भी बना हुआ है, जो कि उनके बेटे का नाम है। इस बारे में एंथोनी का कहना है कि ‘ब्लू’ में अ़क्षय के किरदार का नाम भी अराव है, इसलिए एक और टैटू उनकी पीठ पर बनवा दिया गया है।

श्री अष्टविनायक सिने विज़न लिमिटेड द्वारा निर्मित यह फिल्म दिवाली पर प्रदर्शित हो रही है। पानी के अंदर फिल्माए गए दृश्य, तेज गति का एक्शन और रोमांच से भरे घटनाक्रम की वजह से यह फिल्म लोगों में उत्सुकता जगा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें