उत्तरप्रदेश के वाराणसी में सुप्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर परिसर में रखे एक हजार एक सौ 11 किलो के बूँदी के विशाल लड्डू को देखने के लिए आज सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा रहा।
लड्डू के इर्द-गिर्द तुलसी, गेंदा एवं गुलाब के फूलों की आकर्षक सजावट की गई है। लड्डू का बेस इस तरह बनाया गया है कि वह लगातार घूमता रहे।
इस लड्डू में हनुमान जी के चार स्वरुप दिखाए गए हैं। उसमें माँ अंजनी की गोद में बाल हनुमान, सूरज निगलते हनुमान, श्रीराम के ध्यान में डूबे हनुमान तथा अपने हृदय में सीताराम का वास दिखाते हनुमान की छवि बनी हुई है। (वार्ता)