कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

WD
FILE


कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर 17 नवंबर को लाखों श्रद्धालुओं ने आज गंगा-गंडक के संगम समेत विभिन्न नदियों और सरोवरो में स्नान किया।

गंगा नदी में स्नान के लिए कल देर शाम से ही ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु राजधानी पटना पहुंचने लगे थे और आज तड़के से यहां के प्रमुख समाहरणालय घाट,महेन्द्रू घाट,कालीघाट,गांधी घाट समेत विभिन्न घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान करने के बाद लोगों ने गरीबों को दान दिए और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी घाटों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है वहीं नेशनल डिजास्टर रिसपॉश फोर्स एनडीआरएफ की टीमें नौकाओ पर तैनात है।

हाजीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा-गंडक के संगम स्थल कोनहारा घाट के अलावा सोनपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध पशु मेला हरिहर क्षेत्र में गंडक नदी के किनारे लाखों की संख्या में श्रद्धालु तड़के से ही स्नान कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर मे पूजा अर्चना की। स्नान और पूजा करने के बाद श्रद्धालुओ ने सोनपुर मेला क्षेत्र का परिभ्रमण किया।

इसके अलावा मिथिलांचल के लोगों ने कोसी-कमला और बुढ़ी गंडक नदी समेत विभिन्न तालाबों में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान कर पूजा अर्चना की। बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की।

वेबदुनिया पर पढ़ें