Purushottam maas ki katha: अधिकमास को मलमास और पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। इस बार श्रावण माह में 18 जुलाई 2023 को अधिकमास प्रारंभ हो गया है। प्रत्येक 3 वर्ष में यह मास जुड़कर 12 की जगह हिन्दू कैंलेंडर में 13 माह हो जाते हैं। इस 13वें माह को कोई भी देवता अपनाने को तैयार नहीं थी। इसी से जुड़ी है रोचक पौराणिक कथा।