3. नैना देवी : हिमाचल में स्थित नैना देवी मंदिर के आसपास भी कई बार बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की जई है। शिमला और कुल्लू घाटी में अक्सर बादल फटते रहते हैं। 2 अगस्त 2008 को पत्थर गिरने की अफवाहों के कारण यहां भगदड़ मच गई थी, जिसके चलते 162 लोगों की मौत हो गई थी और 47 लोग घायल हुए थे।
उत्तरखंड के जोशीमठ में, उत्तरकाशी में, हिमाचल के धर्मशाला में और असम के कामाख्या मंदिर के आसपास भी बादल फटने की घटना हो चुकी है।