Garuda purana ka gyan : गरुड़ पुराण में, मृत्यु के पहले और बाद की स्थिति के बारे में बताया गया है। इसीलिए यह पुराण मृतक को सुनाया जाता है। गरुड़ पुराण में हमारे जीवन को लेकर कई गूढ बातें बताई गई है। जिनके बारे में व्यक्ति को जरूर जनना चाहिए। गरुड़ पुराण में वैसे तो कई ऐसी चीजों का जिक्र है जिन्हें देखने मात्र से ही किस्मत के दरवाजा खुल जाते हैं लेकिन हम लाएं आपके लिए खास 7 चीजों को लेकर।
1. हिन्दू धर्म में गाय को सबसे पवित्र प्राणी माना गया है। गरुड़ पुराण अनुसार मरने के बाद वैतरणी नदी को पार कराने वाली गाय ही होती है। गरुड़ पुराण के मुताबिक गाय के दूध को देखने मात्र से ही कई पूजा-पाठ, यज्ञ-अनुष्ठान करने के सामान पुण्य प्राप्त होता है।
6. गुरुड़ पुराण अनुसार गौशाला देखने से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है।
7. गरुड़ पुराण में अनुसार यदि कोई व्यक्ति खेतों में लहलहाती पकी हुई फसल को देख लेता है उसे पुण्य की प्राप्ति के साथ ही उसका दिमाग स्थिर होकर और मन सुकून से भर जाता है।