हिन्दू धर्म में जहां गाय पूजा या गौ पूजन का बहुत महत्व माना गया है, वही गाय के साथ-साथ उसका दूध, गौमूत्र तथा गोबर का भी बेहद महत्व माना जाता है। भारतभर में गायों की पूजा और प्रार्थना के लिए गोवत्स द्वादशी, गोपाष्टमी, गोवर्धन पूजा, बछ-बारस आदि गाय से संबंधित कई पर्व तथा त्योहार मनाए जाते हैं।