ज्येष्ठ का महीना तेज गर्मी का होता है। इस माह में सूर्य की प्रचंड धूप तन-मन को झुलसा देती है। हमारे तीज त्योहार के लिए उपलब्ध पुस्तकों में यह जिक्र मिलता है कि ऋतु और मौसम के अनुसार ही दान, पुण्य करना चाहिए। आइए जानते हैं ज्येष्ठ मास में दान के लिए कौन सी वस्तुएं शास्त्रों में वर्णित हैं.... और आज के समय के अनुसार क्या दे सकते हैं...
1.मटकी,सुराही, कलश अन्य पात्र
2.रसीले मौसमी फल - खीरा, तरबूज, नारियल, संतरा आदि