Married life mistakes : आजकल विवाह के बाद बहुत से रिश्ते ज्यादा से ज्यादा 3 वर्ष तक कायम रहकर तलाक की नौबत तक पहुंचने लगे हैं। इसके कई कारण है, लेकिन हम जानते हैं 5 ऐसा कारण जिसने पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होता है और अक्सर यह झगड़ा बढ़कर तलाक तक पहुंच जाता है। इससे शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है।
पारिवारिक दखल : यदि आपका अपने पति या अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कोई विवाद है तो उसे अपने परिवार के सभी सदस्यों को बताकर पति की या पत्नी की बुराई न करें। कई लोग है जो अपने मित्र, रिश्तेदार और परिवार सभी को पति पत्नी के बीच की बातों को उजागर कर देते हैं। ऐसे में यह झगड़ा और भी बढ़ेगा। यदि आपको किसी भी प्रकार का दुख है तो परिवार के सिर्फ ऐसे व्यक्ति को बताएं जो आपकी मदद कर सकता है।
परिवार की बुराई करना : लड़ाई झगड़े के दौरान यदि कोई कपल्स एक दूसरे के परिवार या माता पिता की बुराई करने लग जाते हैं तो फिर यह झगड़ा लंबा चलने वाला है, क्योंकि इससे रिश्तों में खटास आना स्वाभाविक है। झगड़ा अपने स्तर तक ही रखें और एक दूसरे के माता पिता का सम्मान करें।
रुपया पैसे को बीच में लाना : कई महिलाएं हैं तो पति के तरह की कमाने जाती है कई बार वह पति से ज्यादा कमाती है। ऐसे में वह अपेक्षा करती हैं कि पति घर के काम करें। ऐसा भी होता है कि कोई पति ऐसा होता है जो हर बात के बीच में पैसों को लेकर आ जाता है। वह अपने खर्चे ही गिनाता रहता है। ऐसे में पैसा रिश्तों को तोड़ देता है। यदि दोनों कमाते हैं तो दोनों ही सामंजस्यता से काम लेकर एक-दूसरे की समस्याओं को समझकर सहयोग करना चाहिए। पैसों से किसी की तुलना न करें।