प्रतिवर्ष पतित पावनी मां नर्मदा जी की जयंती (narmada jayanti 2022) माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। भगवान शिव जी के पसीने से मेकल पर्वत पर उत्पन्न होने वाली माता नर्मदा नदी (Maa Narmada) ही एक मात्र ऐसी नदी हैं जो कल-कल की आवाज करते हुए बहती है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2022 में नर्मदा जयंती 7 फरवरी, सोमवार को मनाई जाएगी।
मां नर्मदा जयंती पर पढ़ें आरती, मंत्र, स्तुति और स्तोत्र एक ही स्थान पर-