भगवान शिव शंभू के प्रिय मास श्रावण या सावन का प्रारंभ हो गया है। पावन श्रावण मास में भगवान शिव और उनके परिवार की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन माह में भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत ही फलदायी होता है, इसलिए सावन में लोग रुद्राभिषेक कराते हैं। सावन मास भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे उत्तम माह माना जाता है।
पहला सावन सोमवार व्रत 26 जुलाई को,
दूसरा सावन सोमवार व्रत 02 अगस्त को,
तीसरा सावन सोमवार व्रत 09 अगस्त को और
चौथा सावन सोमवार व्रत 16 अगस्त को है।
सावन मंगला गौरी व्रत 2021
पहला मंगला गौरी व्रत: 27 जुलाई
दूसरा मंगला गौरी व्रत: 03 अगस्त
तीसरा मंगला गौरी व्रत: 10 अगस्त
चौथा मंगला गौरी व्रत: 17 अगस्त