2 दिन : अगले दो दिन भुवनेश्वर में वक्त बिताएं, जहां आप लिंगराज मंदिर, राजरानी मंदिर और नंदनकानन चिड़ियाघर देख सकते हैं। शाम को लोकल बाजार में घूमें और खरीदारी करें।
1 दिन : एक दिन कोणार्क जाएं और यहां सूर्य मंदिर की शानदार कला और संस्कृति का आनंद लें।
2 दिन : आखिरी दो दिन चिलिका झील पर बिताएं, जहां आप पक्षियों की अनगिनत संख्या और इरावदी डॉल्फिन के दर्शन कर सकते हैं। इस ट्रिप में ओडिशा की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध धार्मिक विरासत का आनंद लें। यहां के स्वादिष्ट लोकल फूड का भी आनंद ले सकते हैं।
कितना खर्च आएगा
ट्रेन से जाने का प्लान बना रहे हैं तो आमतौर पर एक व्यक्ति के लिए सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा की खर्च लगभग 1500 रुपये तक आती है वहीं प्लेन की बात करें तो एक आदमी की लागत लगभग 3000 से 5000 रुपये तक हो सकती है। होटल में रहने की लागत लगभग 1000 से 1500 रुपये एक रात का हो सकता है। मिड-रेंज होटल की लागत लगभग 2000 से 3000 रुपये तक का हो सकता है। गेस्ट हाउस की बात करें तो 500 से 1000 रुपये तक एक रात का लग सकता है। खाने का लगभग 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन हो सकती है। यह खर्च आपके पसंद पर निभर्र करता है। आप नॉर्मल वहां का लोकल फूड ट्राई कर सकते हैं।