मंदिर के पास पहाड़ी पर चमकती दिखाई देती है एक रहस्यमयी ज्योति
नमस्कार! वेबदुनिया के मंदिर मिस्ट्री चैनल में आपको स्वागत है। चलिए इस बार हम चलते हैं भारतीय राज्य केरल में सबरीमाला के मंदिर के रहस्य को जानने। यहां पर अयप्पा स्वामी का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां विश्वभर से लोग अयप्पा स्वामी के दर्शन करने के लिए आते हैं। वैसे तो इस मंदिर से जुड़े हैं कई रहस्य हैं लेकिन एक ऐसा रहस्य भी है, जो हमें हैरान करता है। तो आओ जानते हैं कि क्या है वह रहस्य?
3. मकर संक्रांति के दिन दिखाई देती है रहस्यमय ज्योति : अयप्पा स्वामी के मंदिर के पास आकाश में मकर संक्रांति की रात घने अंधेरे में रह-रहकर यहां एक ज्योति दिखाई देती है। बताया जाता है कि जब-जब ये रोशनी दिखती है, इसके साथ शोर भी सुनाई देता है।
5. मकर ज्योति तारा : मंदिर प्रबंधन के पुजारियों के अनुसार मकर माह के पहले दिन आकाश में दिखने वाला एक खास तारा मकर ज्योति है। मकर ज्योति सूरज के बाद दूसरा सबसे चमकीला तारा है, जो हमारे आसमान में दिखता है जिसकी रोशनी दिखाई देती है। हालांकि लोगों का मानना कुछ और ही है, क्योंकि यदि ऐसा होता तो यह ज्योति और कहीं क्यों नहीं दिखाई देती है?