तीन मुख या चार मुख वाले देवी और देवताओं को तो हम जानते ही हैं, परंतु आज तक किसी देवी या देवताओं के हमने तीन पैर होने की बात किसी से नहीं सुनी होगी। तीन मूख या चार भुजा वाली मूर्तियों का जिक्र तो अक्सर होता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना कि तीन पैरों वाली माता की मूर्ति। नहीं ना तो आओ जानते हैं कि तीन पैरों वाली गायत्री माता का क्या है राज?
4. इस प्रतिमा के बारे में भी मान्यता हैं कि इसका दर्शन करने से सभी तरह की मनोकामना पूरी होती है, लेकिन यह कोई नहीं जानता है कि यह प्रतिमा किसने बनाई या यह कहां से प्राप्त हुई। यह रहस्य आज तक बरकरार है।