उम्र 80 साल और 14 फुट लंबे बाल

NDND
अशोक हिन्दुस्तानी
कवियों और शायरों ने जुल्फों पर अपनी कलम का जादू खूब चलाया है। यहाँ 80 साल की महिला उम्र की चुनौती के बावजूद 14 फुट लंबे बालों को बखूबी सहेजे है। युवावस्था में उनकी जुल्फों और हुस्न ने कई लोगों को दीवाना बनाया, लेकिन उन्होंने किसी को घास नहीं डाली। इस वजह से हुस्न और जुल्फों की यह मल्लिका अविवाहित है।

यह कहानी है, सेजली बाई की। जहाँ लंबी जुल्फें आकर्षण हैं तो वहीं परेशानी का सबब भी। यही वजह है कि जोबट के समीप ग्राम उंडारी की 80 वर्षीय महिला अपने बालों से इतना प्यार करती हैं कि समस्या बनने के बाद भी इसे कटवाना नहीं चाहतीं। गरीबी में जिंदगी बसर कर रही सेजली बाई ने विवाह नहीं किया। वह पिता की मृत्यु के बाद अपनी छोटी बहन वस्ती बाई के साथ रहती हैं। सेजली बाई से जब बालों की लंबाई का राज पूछा गया तो उन्होंने बताने से इंकार कर दिया।

सेजलीबाई को युवावस्था से जानने वाले श्री केरम सिंह बताते हैं कि सेजली बाई जब सोती थीं तो बालों का बिस्तर बना लिया करती थीं। वहीं श्री सुमेर सिंह कहते हैं कि हम जब छोटे थे और सेजली बाई बालों को खोलकर निकलती थीं तो हम मारे डर के छुप जाया करते थे।

उम्र के इस पड़ाव में परेशानी बन चुके बालों से उन्हें इतना लगाव है कि वे इस पर कैंची नहीं चलवाना चाहतीं। वेस्ती बाई ने बताया कि पिछले दिनों बालों के चलते उन्हें सिर व पीठ में तकलीफ हुई, लेकिन उन्होंने बाल कटवाए नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें