इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को कई तरह की सीख देते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (Republic Day Fancy Dress Competition) भी आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता ने बच्चे अपनी क्रिएटिविटी के साथ बहुत अलग अंदाज में तैयार होकर आते हैं। अगर आपके बच्चे ने भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लिया है तो आप उसे इनमें से किसी भी आईडिया को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन Republic Day Fancy Dress Ideas के बारे में...
5. आर्मी की ड्रेस : आप अपने बच्चे को आर्मी ड्रेस भी पहना सकते हैं। आर्मी ड्रेस आपके बच्चे पर बहुत अच्छी लगेगी। चाहे लड़का हो या लड़की, यह ड्रेस हर भारतीय पर बहुत अच्छी लगती है और हर भारतीय इस ड्रेस को बहुत गर्व से पहनता है।
6. पॉलिटिशियन की ड्रेस : इस फैंसी ड्रेस में अपने बच्चे को कुछ हटके बनाने के लिए आप उन्हें पॉलिटिशियन का लुक दे सकते हैं। आप प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या किसी भी प्रचलित पॉलिटिशियन का लुक अपने बच्चे को दे सकते हैं।