Republic Day Wishes 2025: हर साल 26 जनवरी को पूरे देश में भारतीय गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह भारतवासियों के लिए एक खास अवसर हैं, जहां हर भारतवासी अपने देशप्रेम का इजहार करके अपनी खुशियों को जाहिर करता है। तथा इस खास मौके पर अपने मित्रों, कलीग्स, अपनों को तथा सभी देशवासियों को शुभकामना संदेश भेजकर इस दिन को सेलिब्रेट करता हैं।ALSO READ: Republic Day 2025: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ? पढ़ें रोचक जानकारी
आइए इस खास अवसर पर आप भी भेजें ये बधाई संदेश और खुशियां बांटे...
1. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस 2025 की हार्दिक बधाई।
2. तुम इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाए रखना।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. आइए इस गणतंत्र दिवस पर,
अतीत का सम्मान करें, वर्तमान का जश्न मनाएं
और आने वाली पीढ़ियों के लिए
एक आशाजनक भविष्य का निर्माण करें।
Happy Republic Day
4. सभी के दिलों में देशभक्ति की
लौ जलती रहे, जो हमें
अपने प्यारे भारत की प्रगति में
योगदान देने के लिए प्रेरित करें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
5. आओ इस शुभ दिन पर,
लोकतंत्र के महत्व को याद रखें
और एक ऐसे राष्ट्र की दिशा में काम करें
जो मजबूत और एकजुट हो।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
6. भारतीय होने पर करो गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर में तिरंगा लहराओ।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
7. आइए आज के दिन उन दूरदर्शी लोगों को याद करें,
जिन्होंने हमारे संविधान को आकार दिया
और उनके द्वारा निर्धारित सिद्धांतों को
बनाए रखने का संकल्प लें।
सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई !
8. देशभक्ति की भावना
हमारे दिलों को
बेहतर भारत के निर्माण के लिए
गर्व और समर्पण से भर दें।
सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
9. न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के
आदर्शों का प्रतीक तिरंगा
हमेशा ऊंचा लहराता रहे।
सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
10. नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं, जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
Happy Republic Day
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।