जेलेंस्की ने रूस के इस कदम को जनसंहार करार दिया और पश्चिमी देशों से रूस के खिलाफ और सख्त पाबंदी की अपील की। बाइडन हालांकि, इसे जनसंहार की कार्रवाई कहने से बचते नजर आए। यूक्रेन की महा अभियोजक इरयाना वेनेदिक्तोवा ने बताया कि कीव इलाके के कस्बों से अबतक 410 शवों को हटाया गया।