नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से बात की है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गहरे दु:ख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज मंगलवार सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।]
2 दिनों पहले ही नवीन ने अपने पिता से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की थी। इसका वीडियो सामने आया है। नवीन के पिता ने बातचीत के दौरान बेटे से कहा था कि अपना ध्यान रखो और वहां मिल-जुलकर रहो। उन्होंने बेटे से कहा था कि उन्हें लाने के लिए भारतीय एम्बेसी की ओर से कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना अब सैन्य संरचनाओं में काम नहीं कर रही है, लेकिन अब काफी निश्चित बचाव की स्थिति में है।