भारत सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन से लगी 4 देशों की सीमाओं पर डटे हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मालदोवा, किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पूरी हंगरी में ऑपरेशन गंगा की कमान संभाले हुए हैं। हर हाल में भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना का सी 17 ग्लोबमास्टर विमान भी भारतीयों को लाने के लिए रोमानिया की उड़ान भर चुका है।
विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं। उन्होंने कहा कि हमने जब अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी उस समय यूक्रेन में लगभग 20,000 भारतीय छात्र थे, तब से लगभग 12,000 छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं। बाकी बचे 40% छात्रों में से लगभग आधे संघर्ष क्षेत्र में हैं और आधे यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं या उसकी तरफ बढ़ रहे हैं।