बीबीसी ने कहा कि यूक्रेन के राजधानी शहर के साथ-साथ खारकीव, मारियूपॉल और सुमी में रूसी सेनाओं को सबसे जबर्दस्त हमला हुआ है और इन्हीं शहरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाए जाएंगे।
रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से और भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बारह बजे से युद्धविराम किया जाएगा। हालांकि यूक्रेनी प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि होना बाकी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस और यूक्रेन के नेतृत्व से होने जा रही बातचीत से पहले जारी युद्ध के बीच यह बदलाव सामने आया है।
इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध के बाद रूस ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे विदेशियों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से संघर्षविराम की घोषणा की है। बयान में कि कहा गया कि युद्धविराम के दौरान रूस ड्रोन की मदद से नागरिकों को सुरक्षित निकलने में भी मदद करेगा। रूस अब यूक्रेन से किसी निश्चित कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। बयान में कहा गया कि हम मानवीय गलियारा बनाए जाने के लिए और विदेशी लोगों के साथ नागरिकों के सुरक्षित निकलने की व्यवस्था करने की यूक्रेन से अपील करते हैं।