जेलेंस्की ने यह भी कहा कि जर्मनी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने से बच रहा है, क्योंकि उसे आशंका है कि इससे उसकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोप को विभाजित करने वाली नई दीवार नहीं खड़ी करने की जर्मनी से अपील करते हुए यूक्रेन के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ की सदस्यता का समर्थन करने का अनुरोध किया।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जर्मनी की संसद में अपने वीडियो संबोधन के दौरान भावुक अपील करते हुए जर्मनी को एक नई दीवार को नष्ट करने में मदद के लिए बुलाया, जिसे रूस, यूरोप में खड़ा कर रहा। जेलेंस्की ने सांसदों से कहा कि यह बर्लिन की दीवार नहीं है, यह स्वतंत्रता और बंधन के बीच यूरोप में एक दीवार है और यह दीवार हरेक बम के साथ बड़ी होती जा रही है।