रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन उड़ाई, कीव और लुहान्सक में उड़ाए तेल डिपो

रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (08:45 IST)
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी। इस बीच मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि कीव और लुहान्सक में रूसी सेना ने तेल डिपो भी उड़ा दिए हैं।
 
‘स्टेट सर्विस ऑफ स्पेशल कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन प्रोटेक्शन’ ने आगाह किया कि इस विस्फोट से 'पर्यावरणीय आपदा' आ सकती है और उन्होंने निवासियों को सलाह दी कि वे अपनी खिड़कियों को गीले कपड़ों से ढक दें और काफी तरल पदार्थ पीएं। उसने बताया कि यह विस्फोट मशरूम के बादल की तरह लग रहा था।
 

Ukraine’s State Service of Special Communications and Information Protection says part of a gas pipeline was destroyed in Kharkiv. This was *NOT* a nuclear blast, though the explosion created a mushroom cloud. https://t.co/VCt8QfmRTe pic.twitter.com/G14rgjMr9I

— Kevin Rothrock (@KevinRothrock) February 27, 2022
यूक्रेन की शीर्ष अभियोजक इरिना वेनेदिकतोवा ने कहा कि रूसी सेना खारकीव पर कब्जा नहीं कर पाई है और वहां भीषण लड़ाई चल रही है।
 
उल्लेखनीय है कि करीब 15 लाख लोगों की आबादी वाला यह शहर रूसी सीमा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है।
 
यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने कहा कि शहर में कर्फ्यू सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा। रूस की सेना कीव की ओर कूच कर रही है। इस बीच जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन को 400 टैंक रोधी हथियार देने का फैसला किया है। ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई शहर यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी