Russia Ukraine War Updates : रूस ने भेजा प्रतिनिधिमंडल, बेलारूस में बातचीत नहीं चाहता यूक्रेन

रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (13:45 IST)
कीव। रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दिन भी भीषण जंग चल रही है। इस बीच अमेरिका समर्थक देश लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं। इस बीच अजरबैजान और तुर्की जैसे देशों ने बातचीत शुरू करने में मदद की पेशकश की है। युद्ध से जुड़ी हर जानकारी... 

-रूस ने कहा है कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच गया है।
-क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी और राजनयिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार है और हम यूक्रेन के अधिकारियों का इंतजार कर हैं।
-यूक्रेन के नेता ने कहा कि देश रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन बेलारूस में नहीं, जिसका इस्तेमाल आक्रमण के लिये किया गया।
 
-उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के एक स्टेडियम में प्रतिद्वंद्वी टीम में शामिल यूक्रेन के दो खिलाड़ी मैच से पहले एक दूसरे के गले लगकर रो पड़े जबकि उनकी टीमों ने यूकेन के ध्वज को प्रदर्शित करके ‘युद्ध नहीं’ का संदेश दिया।
-गुडिसन पार्क में खेले गये मैच में मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 1-0 से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की लेकिन यह मैच यूक्रेन के दो खिलाड़ियों के भावुक मिलन के कारण अधिक चर्चा में रहा।
-मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलने वाले अलेक्सांद्रो जिनचेंको और एवर्टन के विताली मायकोलेंको मैच से पहले एक दूसरे के पास गए और गले लग गए।
 
-खारकीव में घुसी रूसी सेना, सड़कों पर घमासान। यूक्रेन का दावा-कीव अभी भी हमारे कब्जे में 
-रूस अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया से विमानों के लिए बंद कर रहा है, यह एक ऐसा कदम है जो यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ मॉस्को के संबंधों में आई और गिरावट को दर्शाता है।
-रूस की राज्य उड्डयन एजेंसी, रोसावियात्सिया ने रविवार तड़के घोषणा की कि रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने वाले चार देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में यह कदम उठाया गया है।
-एजेंसी ने शनिवार को रोमानिया, बुल्गारिया, पोलैंड और चेक गणराज्य के विमानों के लिए रूसी हवाई क्षेत्र को बंद करने की भी सूचना दी थी।
 
-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्रेजरी विभाग को आने वाले दिनों में रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।
-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को और अधिक मानवीय सहायता भेजने का आश्वासन दिया है।
-यूरोपीय संघ, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रविवार को रूस को स्विफ्ट से बाहर कर देने का ऐलान किया है।
-यूक्रेन ने कहा कि रूस की सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी। रूस  के हमले में अब तक 240 लोगों की मौत।
-यूक्रेन के मारियोपोल में रूसी हमले में ग्रीस के 10 नागरिकों की मौत।
-यूक्रेन की राजधानी कीव में अधिकारियों ने कहा कि शहर में कर्फ्यू सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा। रूस की सेना कीव की ओर कूच कर रही है।
-यूरोपीय संघ में शामिल देश रूसी उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर रहे हैं।
-अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की रक्षा के लिए तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि मंजूरी दी है।
 
-चीन ने कहा कि रूस पर प्रतिबंध समस्या का हल नहीं है। इससे पहले अमेरिका ने रूस पर बयान जारी करते हुए कहा था कि आर्थिक प्रतिबंध रूस की कमर तोड़ेंगे।
-यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ बातचीत शुरू करने के प्रयासों का स्वागत किया है।
-जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान और अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ने बातचीत शुरू करने में मदद की पेशकश की है और हम सिर्फ इसका स्वागत कर सकते हैं।
-जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार भेजने को मंजूरी दी है और रूस के लिए ‘स्विफ्ट’ बैंकिंग प्रणाली पर कुछ प्रतिबंधों का समर्थन किया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी