कैसे पता चला इस प्राचीन शिवलिंग का: इस मंदिर में मिली अधिकतर कलाकृतियों को इंडोनेशिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में शिफ्ट कर दिया गया है, क्योंकि वे बेशकीमती हैं. इनमें से एक 1.82 मीटर का शिवलिंग भी है। यहां की सरकार ने सभी कलाकृतियों के पुनर्संग्रहण के आदेश दिए, जिसके बाद कुछ नई कलाकृतियां भी दुनिया के सामने आईं. इनमें से एक है ये बेहद ही सुन्दर क्रिस्टल शिवलिंग, जो एक पीतल के बर्तन के भीतर सुरक्षित रखा गया था। अचरज की बात ये है कि इस बर्तन में जो पानी भरा हुआ था, वो इतनी सदियां बीत जाने के बाद भी सूखा नहीं।
आखिर क्या है रहस्य इस प्राचीन शिवलिंग का.. आगे....