कई लोग घर पर नियमित पूजा और आरती करते हैं। घर के मंदिर के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना चाहिए। जैसे की घर का मंदिर किसी दिशा में बनाए या पूजा की थाली किस दिशा में रखें। किस तरह पूजा करें और कौन कौनसी पूजा सामग्री का उपयोग करें। उसी तरह घर के मंदिर में सबसे पहले किसकी पूजा करें और किसे फूल चढ़ाएं यह भी जानना जरूरी है।
पंचदेव : घर के पूजाघर में पंचदेव की छोटी मूर्तिया रखी जाती है। पंचदेवों में गणेश, मां दुर्गा, शिव, विष्णु और सूर्यदेव। इनकी पूजा सभी कार्यों में की जाती है। विष्णुजी की पूजा लक्ष्मीजी के साथ ही की जाती है।
अर्थात:- घर में दो शिवलिंग, तीन गणेश, दो शंख, दो सूर्य, तीन दुर्गा मूर्ति, दो गोमती चक्र और दो शालिग्राम की पूजा करने से गृहस्थ मनुष्य को अशांति होती है।