आरसीएफ का गैल के साथ करार

सोमवार, 31 दिसंबर 2007 (11:51 IST)
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. ने उड़ीसा के तलचेर में कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए गैल के साथ करार किया है।

कोल गैसीफिकेशन प्लांट में सिन्थेसिस गैस का उत्पादन होता है, जिसका उपयोग अमोनिया, यूरिया तथा अन्य केमिकल्स के उत्पादन में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से यूरिया उत्पादन क्षमता में 11.55 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष की वृद्धि होगी। अमोनिया प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3200 करोड़ रुपए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें