शेयर बाजार में तेजी लौटी

मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (11:47 IST)
एशिया, यूरोप और विश्व के अन्य बाजारों में तेजी के समाचार मिलने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तीन कारोबारी दिन की गिरावट के बाद रंगत लौट आई।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) 286 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101 अंक ऊपर चढ़ गया।

अमेरिका में जोखिम वाले सब प्राइम ऋण के कारण उत्पन्न संकट से निबटने के लिए वहाँ के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बैंकों को दिए जाने वाले ऋण पर आधा प्रतिशत ब्याज कम कर दिया, जिससे शुक्रवार को ही अमेरिका समेत विश्व के कई अन्य शेयर बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली थी।

सेंसेक्स सत्र के शुरू में शुक्रवार के 14141.52 अंक की तुलना में करीब पौने चार सौ अंक ऊपर 14512.28 अंक पर खुला और सत्र के दौरान इसमें अच्छी उठापटक भी देखने को मिली। ऊपर में 14680.09 तथा नीचे में 14406.91 अंक गिरने के बाद 14427.55 अंक पर 286.03 अंक अर्थात 2.02 प्रतिशत ऊँचा बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी में 4209.05 अंक पर 101 अंक अर्थात 2.46 प्रतिशत का उछाल आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें