सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल

मंगलवार, 28 अगस्त 2007 (11:50 IST)
देश में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल कुछ हद तक छँटने और विदेशी शेयर बाजारों की तेजी से सोमवार को यहाँ भी लहर चली।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 418 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 112 अंक की छलांग के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी शेयर बाजारों में तेजी की लहर थी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी की चिंता कम हुई है। देश में अमेरिका के साथ परमाणु करार को लेकर उठा बवाल भी शांत होता दिख रहा है, जिसका फायदा निवेशकों ने उठाया।

एसबीआई की अगुवाई में चौतरफा लिवाली चलने से सेंसेक्स 417.51 अंक अर्थात 2.89 प्रतिशत की बढ़त से 14842.38 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार के 14424.87 अंक की तुलना में 150 से अधिक अंक ऊपर 14581.35 अंक पर खुला और इससे पीछे मुड़कर नहीं देखा। सत्र में सेंसेक्स ऊँचे में 14858.93 अंक तक गया।

एनएसई का निफ्टी 112.45 अंक अर्थात 2.68 प्रतिशत बढ़कर 4302.60 अंक पर पहुँच गया।

बीएसई में कारोबार के दौरान लिवाली का इतना अधिक जोर था कि एक भी वर्ग के सूचकांक में नुकसान नहीं हुआ। मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 170.21 तथा 203.27 अंक की बढ़त रही। बैंकेक्स 339.45 अंक, मैटल 361.04 अंक, इंजीनियरिंग 457.79 अंक और ऑइल एंड गैस में 209.12 अंक की बढ़त रही। रियलटी 364.26 अंक ऊँचा बंद हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें