बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 54911.95 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 54905.49 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन उसके बाद शुरू हुई चौतरफा लिवाली के बल पर यह पहली बार 55 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 55248.39 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 400 अंकों की बढ़त लेकर 55244.12 अंक पर कारोबार कर रहा है।