शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 350.76 अंक गिरा, निफ्टी ने भी लगाया गोता

मंगलवार, 14 जून 2022 (17:28 IST)
मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट के दौर में मंगलवार को भी दबाव के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 350.76 अंक गिरकर 52,495.94 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.15 अंकों का गोता लगाकर 15,674.25 अंक पर खुला।
 
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप 96.14 अंकों की गिरावट के साथ 21,780.66 अंक पर और स्मॉलकैप 102.36 अंक उतरकर 24,940.97 अंकों पर खुला।
 
उल्लेखनीय है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते दिन 1456.74 अंक का गोता लगाकर 53 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 52846.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 427.40 अंक लुढ़ककर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15774.40 अंक पर आ गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी