बाजार में 2 दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 257 अंक मजबूत, निफ्टी 17,550 अंक के पार

मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (17:21 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले 2 दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 257 अंक से अधिक लाभ में रहा। बैंक, धातु और वाहन शेयरों में मजबूती रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 59,031.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 59,199.11 अंक तक गया व नीचे में 58,172.48 अंक तक आया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,577.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में तेजी रही। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से नुकसान में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को नुकसान में रहा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में अनिश्चितता को लेकर आशंका साफ दिख रही है। वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के साथ घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था कुछ राहत प्रदान कर रही है। यूरोप में ऊर्जा के दाम बढ़ने और अमेरिका में नीतिगत दरों में वृद्धि की आशंका से वैश्विक बाजारों में दबाव है।
 
घरेलू बाजार में बैंक, वाहन और धातु कंपनियों के शेयर लाभ में रहे जबकि आईटी शेयरों में बिकवाली हुई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.85 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 453.77 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी