नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पॉवरग्रिड, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।