मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी में 45 मिनट की रोक के बाद कारोबार फिर शुरू हो गया। सेंसेक्स 30,000 अंक से और निफ्टी 8,600 अंक से नीचे चल रहा है।
शेयर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 3,380.59 अंक यानी 10.31 प्रतिशत गिरकर 29,397.55 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 1,036.20 अंक यानी 10.80 प्रतिशत टूटकर 8,553.95 अंक पर रहा।
सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसमें 15 प्रतिशत टूटकर कारोबार हो रहा है। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक बैंक और टीसीएस में भी गिरावट का रुख बना हुआ है।