मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक से ऊपर पहुंच गया। मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान से पहले बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई।
दिन में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 31,660.60 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 995.92 अंक यानी 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक सर्वाधिक 13 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में अच्छी बढ़त रही। इसके विपरीत सन फार्मा, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।
विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह से भी कारोबारियों में उत्साह देखा गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 4,716.13 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। टोक्यो और सिओल के बाजार लाभ में बंद हुए। शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही।