आइडिया सेल्यूलर का शेयर 26 प्रतिशत चढ़ा

सोमवार, 30 जनवरी 2017 (20:07 IST)
नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया के साथ कारोबार विलय के विलय की बातचीत संबंधी समाचारों के बीच लिवाली समर्थन के चलते आइडिया सेल्यूलर का शेयर आज 26 प्रतिशत तक चढ़ गया।
वैश्विक दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने पुष्टि की है कि वह भारत में अपने मोबाइल कारोबार का विलय आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आइडिया सेल्यूलर में करने के लिए बातचीत कर रही है।
 
बीएसई में कंपनी का शेयर 25.90 प्रतिशत चढ़कर 97.95 रुपए प्रति शेयर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 29.2 प्रतिशत चढ़कर 100.50 रुपए प्रति शेयर बंद हुआ।
 
एनएसई में कंपनी का शेयर 25.64 प्रतिशत चढ़कर 98 रुपए प्रति शेयर बंद हुआ। शेयर कीमतों में तेजी से आइडिया सेल्यूलर का बाजार पूंजीकरण 7,257.41 करोड़ रुपए बढ़कर 35,278.55 करोड़ रुपए हो गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें