'मोदी 3.0' सरकार के पहले ही दिन बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 10 जून 2024 (10:48 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों (Domestic markets) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 77,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 385.68 अंक चढ़कर 77,079.04 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 121.75 अंक की बढ़त के साथ 23,411.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर रहा।

ALSO READ: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 696 अंक चढ़ा
 
मोदी के शपथ ग्रहण से आया उछाल : नरेन्द्र मोदी के रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद घरेलू बाजारों में उछाल आया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाइटन के शेयरों में गिरावट आई।

ALSO READ: Share Market : 3 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में आया उछाल, 28.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में और जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
एफआईआई पूंजी बाजार में लिवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,391.02 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी