Share bazaar: Diwali से पहले घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, Sensex 367 और Nifty 129 अंक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (11:06 IST)
Share bazaar News: घरेलू सूचकांक सेंसेक्स (Domestic index Sensex) और निफ्टी (Nifty) में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 366.53 अंक की गिरावट के साथ 80,002.50 अंक पर आ गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 129.25 अंक फिसलकर 24,337.60 अंक पर रहा।ALSO READ: Share Market Today: धनतेरस पर शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 364 और निफ्टी 128 अंक उछला
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे, वहीं मारुति, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर मुनाफे में रहे।ALSO READ: Share Market Today: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 462 और Nifty 112 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट, PSU के साथ ही इन 3 सेक्टर्स में निवेशकों ने की बिकवाली
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 71.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर :  अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 548.69 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी