घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, Tata Motors के शेयर करीब 8 प्रतिशत चढ़े

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (10:51 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों (domestic markets) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 193.43 अंक चढ़कर 72,279.06 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 51.15 अंक बढ़कर 21,904.95 अंक पर रहा। सेंसेक्स कंपनियों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर करीब 8 प्रतिशत चढ़ गए।
 
सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।

ALSO READ: PayTM के शेयरों में फिर 20 प्रतिशत की गिरावट, निवेशकों को भारी नुकसान
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार 70.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
रुपए में 4 पैसे की गिरावट, 83.02 प्रति डॉलर पर : मजबूत अमेरिकी मुद्रा और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.02 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू बाजारों से सकारात्मक संकेत और विदेशी कोषों के प्रवाह ने भारतीय मुद्रा को समर्थन दिया।
 
उन्होंने कहा कि निवेशक इस सप्ताहांत में घोषित होने वाले भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति निर्णय पर भी नजर रखेंगे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 83.04 प्रति डॉलर पर फिसल गया। इसके बाद मामूली बढ़त के साथ 83.02 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 4 पैसे की बढ़त है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.98 पर बंद हुआ था।

ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 690 अंक उछला
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.89 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 70.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी