Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों (Domestic stock markets) में गुरुवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 128 अंक की बढ़त में रहा। अप्रैल में जीएसटी (GST) संग्रह के रिकॉर्ड स्तर, विनिर्माण (manufacturing) के आंकड़े सकारात्मक रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
सेंसेक्स 74,611.11 अंक पर बंद हुआ : 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 128.33 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,611.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 329.65 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.35 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,648.20 अंक पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : सेंसेक्स के शेयरों में पॉवरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
GST संग्रह 12.4 प्रतिशत बढ़कर 2.10 लाख करोड़ पर : बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। घरेलू लेनदेन तथा आयात में मजबूत वृद्धि से यह संग्रह बढ़ा है। यह पहला मौका है, जब किसी महीने में जीएसटी का संग्रह 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।(भाषा)