Share bazaar News: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 363 और निफ्टी 117 अंक फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 मई 2024 (10:57 IST)
Share bazaar News: एशियाई बाजारों से कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 363.09 अंक गिरकर 73,148.76 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 116.9 अंक फिसलकर 22,185.60 पर रहा।

ALSO READ: Share bazaar: भारी मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 733 और निफ्टी 172 अंक फिसला
 
इन शेयरों में आई गिरावट : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। टाटा स्टील, मारुति, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों ने बढ़त दर्ज की।
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में भाव : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

ALSO READ: GST संग्रह और विनिर्माण के आंकड़ों से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 128 अंक चढ़ा
 
ब्रेंट क्रूड वायदा  82.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,668.84 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी