नई दिल्ली। हिन्दू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के पहले दिन दीपावली पर सोमवार को प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1 घंटे का विशेष कारोबारी सत्र 'मुहूर्त ट्रेडिंग' होगा। दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि यह सांकेतिक कारोबारी सत्र शाम को 6.15 से 7.15 बजे के बीच होगा। ऐसी मान्यता है कि 'मुहूर्त' के दौरान सौदे करना शुभ होता है और वित्तीय समृद्धि लाता है।
उन्होंने कहा कि यह सत्र केवल 1 घंटे का है इसलिए नए कारोबारियों को इस दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव आता रहता है। सेंकटम वैल्थ में उत्पादों एवं समाधानों के सह-प्रमुख मनीष जेलोका ने कहा कि संवत 2078 के दौरान भारतीय शेयर बाजारों ने वैश्विक बाजारों की तुलना में कहीं अच्छा प्रदर्शन किया था, जो संवत 2079 में भी जारी रहने की उम्मीद है। शेयर बाजार 26 अक्टूबर को बंद रहेंगे।