Share bazaar: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (10:59 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 292.29 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,980.74 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 54.55 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 25,069.15 अंक पर रहा।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 सोमवार को फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
 
एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,896.95 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,905.08 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.97 प्रति डॉलर पर : अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में गिरावट से रुपया (rupee) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.97 प्रति डॉलर (dollar) पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार शुक्रवार को बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था जिससे घरेलू मुद्रा को और मजबूती मिली।ALSO READ: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, क्या है निफ्टी का हाल?
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 83.96 प्रति डॉलर पर खुला : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 83.96 प्रति डॉलर पर खुला, जो उसके पिछले बंद भाव से 3 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुरुआती सौदों के बाद यह 83.97 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.99 पर बंद हुआ था।ALSO READ: पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार में भूचाल, BSE पर 10 लाख करोड़ बर्बाद
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.50 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,896.95 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी