मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 269.8 अंकों की बढ़त के साथ 40,434.83 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी ने 12,000 के आंकड़े को छू लिया।
सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 180 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा। सुबह 9.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 184.16 अंकों की तेजी के साथ 40,349.19 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले सेंसेक्स तेजी के साथ 40,293.85 पर खुला और 40,353.32 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,165.03 पर बंद हुआ था।