प्रमुख शेयरों में बढ़त से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही तेजी

सोमवार, 26 जून 2023 (12:09 IST)
Mumbai Stock Exchange: आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी हुई। इसके साथ ही पिछले 2 कारोबारी सत्रों में हुई गिरावट का सिलसिला थम गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 91.03 अंक चढ़कर 63,070.40 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 39.30 अंक बढ़कर 18,704.80 पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में गिरावट हुई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 73.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 344.81 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। शुक्रवार को सेंसेक्स 259.52 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 62,979.37 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 105.75 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 18,665.50 अंक पर बंद हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी