शेयर बाजार, बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, रुपए में भी सुधार

Webdunia
बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (10:00 IST)
मुंबई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है। बुधवार को सेंसेक्स 117 अंक की बढ़त के साथ खुला। निफ्टी ने भी 26 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। 
 
 
बुधवार को सेंसेक्स ने 116.98 अंकों की बढ़त के साथ 34416.45 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है। निफ्टी ने 26 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी है। निफ्टी 10327 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है।
 
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपए ने भी मजबूत शुरुआत की है। बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत हुआ। इस बढ़त के साथ यह 74.15 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ। इससे पहले मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था। यह पहली बार था, जब रुपया इस स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख