बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपए पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 17,378.41 करोड़ रुपए घटकर 30,931.59 करोड़ रुपए हो गया।
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।